शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कुर्मा गांव स्थित तिलडीहा मोड़ के पास ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिला फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डिमय गांव के रूबी झा पति जितेंद्र झा, सास गिरिजा देवी पति स्व. फुलेश्वर झा और नंदवाला झा शामिल हैं. घटना के बाद जख्मी तीनों को इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डिमय गांव के रूबी झा अपनी सास गिरिजा देवी और नंदवाला झा के साथ पूजा अर्चना करने के लिये तिलडीहा दुर्गा मंदिर गयी थी. पूजा-अर्चना करने के बाद फिर ई-रिक्शा पर सवार होकर वापस अपने घर डिमय जा रही थी. उक्त स्थान पर तीखा मोड़ होने से ई-रिक्शा पलट गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉ उमाशंकर के द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत खतरे से बाहर होने पर डिस्चार्ज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है