कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर-चिरैयामोड़ मार्ग पर पड़रिया मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में कोल्हासार गांव निवासी पलटू यादव, उसका पुत्र अंकित कुमार एवं जमुआ गांव निवासी स्व दलती यादव का पुत्र श्रीकांत यादव शामिल हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. फिर तीनों घायलों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी पलटू यादव की स्थिति काफी नाजुक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पलटू यादव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रिखियाराजदह गांव स्थित ससुराल से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था. जबकि विपरीत दिशा से बाइक चालक श्रीकांत यादव अपने भगीना की होने वाली पत्नी का लगन देने बलियामहरा जा रहा था. पड़रिया मोड़ पर दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है