अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी बद्रीनारायण तिवारी व दूसरे पक्ष के तुलसीनाथ तिवारी व कौशल्या देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. प्रथम पक्ष के जख्मी ने बताया कि उनकी निजी जमीन को जबरन उनके विपक्षी तुलसीनाथ तिवारी अपनी जमीन बताकर कार्य करने लगा. जिसका विरोध करने पर मन्नु तिवारी, सुभाष तिवारी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी तुलसीनाथ तिवारी ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन पर कार्य करा रहे थे. तभी बद्रीनारायण तिवारी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उन्हें लोहे की सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने आयी घर की महिला को भी उक्त लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है