बांका. उत्पाद टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें बौंसी थाना अंतर्गत खुशहालपुर मोड़ के समीप से बाइक सवार पंजवारा चकाय निवासी राजेश कुमार एवं शंकर राय को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि कटोरिया थाना अंतर्गत जमदाहा मोड़ के समीप से लकड़ीकोला निवासी मुकेश राय को छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो बाइकों को जब्त की गयी. वहीं शराब सेवन के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

