बांका/रजौन. रजौन बिजली ऑफिस के पीछे अज्ञात चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान के पीलर का छड़ काटकर चोरी कर लिया गया. मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय से सटे किफायतपुर गांव निवासी पीड़ित शंभू रजक ने रजौन में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है. थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि निर्माणाधीन मकान के 16 पीलर का करीब 12 फीट छड़ चोरों द्वारा काट लिया गया है. मकान का अभी ढलाई भी नहीं हुआ था. 18 सितंबर की शाम जब मैं अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गया तो देखा कि सभी 16 पीलर के छड़ को काटकर चोरी कर ली गयी है. चोरी हुई छड़ का वजन करीब दो क्विंटल था. रजौन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

