फुल्लीडुमर खेसर बाजार में रविवार को महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों के साथ साइकिल, बाइक व पैदल यात्रियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान करीब छह घंटे तक जाम लगा रहा. यहां यह कोई पहली घटना नहीं है. जाम की समस्या यहां आम हो गयी है. गश्ती से लौट रहे फुल्लीडुमर थाना के पुलिस वाहन भी घंटो देर तक जाम में फंसे रहे. जाम लगने से आम राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हद तो यह है कि इस महाजाम से खेसर पुलिस भी बेखबर रही. बताया जा रहा है कि खेसर बाजार में व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. साथ ही बाजार करने आये आसपास गांवों के लोग अपनी बाइक को दुकान के आगे खड़ी कर सामनों की खरीदारी करते हैं. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसे देखने वाला यहां कोई नहीं है. स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, प्रखंड बीच सूत्री सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुणाल भगत, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, राजद के पंचायत अध्यक्ष शशिकांत यादव, पूर्व वार्ड सदस्य अभिमन्यु शर्मा सहित अन्य लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं की गयी है. अंचल अमीन द्वारा कई दफा बाजार की मापी भी करायी गयी. लेकिन बाद में स्थिति जस की तस बनी हुई है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी के द्वारा सिर्फ अश्वासन ही दिया जाता है. जब तक बाजार से अतिक्रमण को नहीं हटाया जायेगा, तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी. कहते है सीओ अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद निश्चित तौर पर खेसर बाजार को महाजाम से मुक्ति मिलेगी. अतिक्रमण किये गये जगहों पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

