11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्सों में धान खरीद का कार्य शुरू

फतेहपुर पैक्स में जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबेदीन अंसारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह के साथ धान खरीद का शुभारंभ किया.

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र में धान खरीद का काम शनिवार से शुरू किया गया. इस दौरान फतेहपुर पैक्स में जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबेदीन अंसारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह के साथ धान खरीद का शुभारंभ किया. पहले दिन कठैल गांव के एक किसान ने पैक्स में 51 क्विंटल धान बेचा. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अमरपुर में कुल 21 पैक्स हैं, जिसमे 19 पैक्स को 11-11 लाख रुपए की सीसी दी गई है. बताया गया कि कुशमाहा पैक्स का ऑडिट नहीं होने से तथा बैजूडीह पैक्स में अध्यक्ष तथा प्रबंधक के बीच विवाद होने की वजह से सीसी नहीं दिया गया. पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी उनके पैक्स ने रिकार्ड खरीदारी की थी, विभाग का सहयोग मिलने पर वह किसानों के हित में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पैक्स में निबंधित सभी किसानों को पैक्स में ही धान बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी

अमरपुर. स्थानीय चतुर्वेदी आश्रम कसबा पथ पर शनिवार को गोपालपुर पुलिया के समीप बाइक पलटने से सवार जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्रपुर इटहरी गांव के अवधेश कुमार यादव चतुर्वेदी आश्रम के रास्ते बाइक से जा रहे थे. गोपालपुर पुलिया के समीप पहुंचते ही अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सवार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ दिवाकर सिंह ने उनका उपचार किया.

ससुराल वालों ने दामाद को पीटकर किया जख्मी

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कासपुर गांव में ससुराल वालों ने दामाद को पीटकर जख्मी कर दिया. घायल छोटी सिउड़ी गांव निवासी सौरभ दास ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी पत्नी घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गयी थी. शनिवार को वह पत्नी को लाने ससुराल आये तो वहां उनके ससुर, साला आदि ने उन्हें लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया. उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel