21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार सृजन व आय में तसर रेशम उद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम

शहर के टाउन हॉल में आयोजित हुआ तसर रेशम कृषि मेला

बांका. केंद्रीय रेशम बोर्ड व केंद्रीय तसर अनुसंधान सह प्रशिक्षण संस्थान रांची व हस्तकारघा, रेशम निदेशालय उद्योग विभाग पटना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के टाउन हॉल में एक दिवसीय तसर रेशम कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने किया. मौके पर डीएम ने कहा कि तसर रेशम उद्योग गरीब लोगों के रोजगार सृजन वआय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कहा कि भारत में तसर रेशम उद्योग से लाखों परिवार जुड़े हुए हैं. इससे उनका परिवार चल रहा है. तसर उद्योग जल, जंगल, जमीन एवं पर्यावरण के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मेला का मुख्य उद्देश्य तसर रेशम उद्योग की नवीनतम तकनीकियों एवं बारीकियों को कृषकों व बुनकरों तक पहुंचाना है. कहा कि तसर रेशम को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह मेला महत्वपूर्ण है. बांका जिला तसर उत्पादन के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. सिल्क सिटी भागलपुर के नजदीक है. ऐसे में यहां तसर रेशम उद्योग की असीम संभावना है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक डाॅ एनबी चौधरी ने कहा कि इस मेले में तसर रेशम कृषकों के लिए तकनीकी गतिविधियों की प्रदर्शनी उपयोगी है. कहा कि संस्थान तसर रेशम के अनुसंधान व विकास के लिए समर्पित है. आगामी वर्ष में तसर को बढ़ावा देने सहित उत्पादकता बढ़ाने एवं अनुसंधान एवं विकास के लिए काम करेगी. साथ ही आने वाले वर्षों में सिल्क समग्र के माध्यम से रेशम उद्योग को नयी गति प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम में कृषकों, बुनकरों, धागाकारकों, राज्य रेशम विभाग, टीडीएफ के प्रतिनिधियों व अधिकारियों सहित 300 लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन केंद्रीय तसर अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान रांची के डाॅ जय प्रकाश पांडेय ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी शिखर प्रधान, डीडीसी अंजनि कुमार, उद्योग महाप्रबंधक शंभु कुमार पटेल, केवीके वैज्ञानिक डाॅ संजय मंडल, डाॅशांताकार गिरि, डाॅ जीतेंद्र सिंह, डाॅ विशाल मित्तल, त्रिपुरारी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

पीएम आवास योजना को ससमय करें पूर्ण

बांका. पीएम आवास योजना, ग्रामीण आवास प्लस 2024-25 अंतर्गत सभी प्रखंडों में 13 हजार 12 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इसके तहत सभी लाभुकों का आवास ससमय पूर्ण कराया जाना है. और योग्य लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त का भुगतान किया जाना है. मामले में डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर अपेक्षित प्रगति लाने के लिए प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में सभी संबंधित प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2024-25 के प्रगति की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान योजना की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता सहित द्वितीय एवं तृतीय किस्त के भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित रहकर लाभुकों की स्थिति, निर्माण कार्य की गति एवं योजना के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं. डीएम ने निर्देश दिया है कि निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होने या अनियमितता पाये जाने की स्थिति में संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel