10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबरचक गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

प्रखंड के खैरा - बामदेव - नवादा बाजार मुख्य मार्ग से बाबरचक गांव को जोड़ने वाली सड़क अत्यधिक जर्जर हो गयी है.

बांका/रजौन. प्रखंड के खैरा – बामदेव – नवादा बाजार मुख्य मार्ग से बाबरचक गांव को जोड़ने वाली सड़क अत्यधिक जर्जर हो गयी है. सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह रजौन प्रखंड के स्मार्ट विलेज बाबरचक, दुर्गापुर, खरौनी तथा धोरैया प्रखंड के फुलवरिया, कटहरा, सैनचक सहित अन्य गांव जाने के लिए मुख्य सड़क है. इस सड़क से करीब दस हजार आबादी का आवागमन होता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 2008 – 09 में 64 लाख की लागत से करीब 1.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था. सड़क के संवेदक ने पांच वर्षों तक अनुरक्षण भी किया है. अनुरक्षण का समय पूर्ण होने के बाद सड़क जर्जर होना शुरू हो गया. वर्तमान में सड़क की स्थिति यह है कि इस सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे के साथ ही नुकीले पत्थर निकल आये है. सड़क में गड्ढे हो जाने के कारण वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस सड़क से होकर कई गांवों के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने नवादा बाजार आते- जाते है. जर्जर सड़क होने के कारण बच्चों की साइकिले पंचर होते रहती है. जिससे उन्हें परेशानी होती है. बाबरचक के ग्रामीण अभय चौधरी, राकेश मंडल, वीरेंद्र महतो, विनोद सिंह, सत्यनारायण सिंह, रामविलास हरिजन, मंटू ठाकुर, निरंजन शर्मा व दुर्गापुर गांव के ग्रामीण मनोरंजन कुमार सिंह, राकेश सिंह, बसंत यादव, रूदेश्वरी सिंह आदि ने बताया यह सड़क पूर्णरूपेण जर्जर हो गया है. कई बार इस सड़क के निर्माण कराने के लिए वरीय पदाधिकारी से गुहार लगा चुका हूं. इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण पर कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने सांसद गिरधारी यादव से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है. वहीं आरडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सोनू कुमार ने बताया की इस सड़क का डीपीआर बनाकर पटना मुख्यालय भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें