बांका. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बांका पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड परिसर में मैच का आयोजन हुआ. मैच पुलिस पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के बीच खेला गया. इसमें पुलिस टीम की कप्तानी एसडीपीओ विपिन बिहारी ने की. मीडिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 77 रन बनाये. सबसे अधिक रन आशीष कुमार द्वारा बनाया गया. 78 रनों के लक्ष्य को पुलिस टीम ने महज पांच ओवर में हासिल कर लिया. एसपी ने मैच में 14 गेंदों पर 52 रन बनाये. दोनों टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने पुलिस मीडिया के बीच सौहार्द बनाये रखने के अलावे हाल में बने दो नये थानों को जल्द उद्घाटन करने, नये बीएमपी कैंप का निर्माण कराने आदि पर भी चर्चा की. मौके पर डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, डीएसपी यातायात नीरज कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे पुअनि संदीप आंनद, विकास कुमार, मंटु कुमार, पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, प्रमोद कुमार एवं सिपाही रजनीश कुमार एवं विभिन्न मीडिया कर्मी टीम में शामिल थे. ——————– बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को दिया गुलाब. फोटो 27 बांका 62 वाहन चालक को फूल देते पुलिस पदाधिकारी. बांका. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस पदाधिकारी ने शहर में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट पहनने बाइक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया. मौके पर यातायात डीएसपी नीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, सारजेंट प्रमोद कुमार ने शहर के गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया चलाने वाले चालक को गुलाब फूल देकर जागरूक करते हुए हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है