फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र में रविवार की सुबह ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने बीती रात नवजात शिशु को प्लास्टिक में भरकर खेसर-रामपुर मुख्य मार्ग के किनारे पुल के नीचे फेंक कर फरार हो गयी. मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब आस-पास गांव के लोग सुबह खेत में धान की फसल को उठाने के लिए जा रहा था. उसी समय उसे सड़क किनारे पुल के नीचे पन्नी में लिपटा नवजात शिशु दिखाई दिया. जिसके बाद यह बात आग की तरह क्षेत्र में फेल गया. इसी बीच किसी लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां चौकीदार के मदद से उस नवजात को उठाया. हालांकि नवजात लड़की थी और मृत अवस्था में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि यह घटना दिन भर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. जबकि पुलिस पदाधिकारी स्थानीय नीजी क्लिनिक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा आदि की जांच करने में जुटी हुई है कि नवजात को किसने और क्यों पुल के नीचे फेंका है.वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के घटना पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिक के विरुद्ध जल्द कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

