बांका: पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कटोरिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव स्थित मां काली मंदिर में बिहार सरकार के विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. साथ ही मां काली से अपने क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि की भी कामना की. पूर्व मंत्री लक्ष्मीपुर गांव के वासियों से बातचीत कर वहां के समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा 350 वर्षों से भी ज्यादा का मंदिर का इतिहास है. ऐसा मान्यता है कि राजा प्रताप नारायण देव के समय इस पौराणिक मंदिर का निर्माण कराया गया था. अब इस मंदिर का जल्द जीर्णोद्धार कराया जायेगा ताकि इस मंदिर का रौनक और प्रसिद्धि बनी रहे और यहां आने वाले पर्यटक इस मंदिर के दर्शनार्थ आए पूजा अर्चना करने आये. इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ सुरेश चौधरी, दिवाकर सिंह, सुभाष साह, उज्ज्वल सिन्हा, रासमोहन ठाकुर, नवनीत आनंद, अभिनाश सिंह, बिकास चौरसिया, मिथुन कुमार, आशीष सिंह, अमित शाह, ललित सिंह, रौशन विश्वकर्मा, अनुज मिश्रा, राजू सिंह, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

