गणेश पूजा महोत्सव का धूमधाम से संपन्न पंजवारा. पंजवारा में गणेश पूजा महोत्सव का गुरुवार को भव्य समापन हुआ. समापन के अवसर पर पूरे क्षेत्र में उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. पंजवारा विधानचक मोहल्ले में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने उत्सव को और भी रोमांचक बना दिया. प्रतियोगिता में प्रतिमा क्लब के उत्साही युवाओं ने पारंपरिक अंदाज में मटकी फोड़ कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. महोत्सव के समापन पर विसर्जन जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया. गणपति बप्पा मोरिया के गगनभेदी नारों से पूरा बाजार क्षेत्र गूंज उठा. रंग-बिरंगे झांकियों, डीजे की धुन और भक्तिमय माहौल ने जुलूस को अविस्मरणीय बना दिया. बाजार क्षेत्र की गलियों से गुजरता हुआ यह जुलूस देर शाम चीर नदी के तट पर पहुंची. जहां धार्मिक विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणेश महोत्सव के दौरान चार दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही. दिनभर पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भक्तों ने विघ्नहर्ता गणपति से मंगलकामनाएं मांगीं. आयोजन समिति और स्थानीय युवाओं के सहयोग से यह महोत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण व भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

