21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान गणपति की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन

प्रखंड क्षेत्र में चल रहे गणेश उत्सव पूजन का विधिवत समापन कर दिया गया. तीन दिवसीय पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल था.

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे गणेश उत्सव पूजन का विधिवत समापन कर दिया गया. तीन दिवसीय पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल था. बौंसी बाजार के दुमका रोड में युवा शक्ति संघ के द्वारा स्थापित भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा का शुक्रवार की देर रात गाजे-बाजे के साथ शाही अंदाज में विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन को लेकर सुबह से ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार समाज और राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना की. देर शाम विसर्जन यात्रा निकाली गयी. इसमें ढोल, ताशा की गूंज और भक्ति गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और नृत्य संगीत के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारे लगाए. इस दौरान अबीर गुलाल का तिलक लगाकर खुशी का इजहार किया. विसर्जन के पूर्व गणपति की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. जगह-जगह लोग अपने घरों से निकलकर गणपति का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद मांग रहे थे. भक्ति संगीत पर युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया. तीन दिवसीय गणपति उत्सव में बेहतर तरीके से पूजा-अर्चना, महाआरती और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए थे. विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय गणेश उत्सव संपन्न हो गया. पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला. कार्यक्रम को संपन्न कराने में युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार भगत, वार्ड पार्षद नवनीत कुमार विनीत, अनिमेष भगत, अमित अग्रवाल, अशोक साह, नीरज शर्मा, निर्मल साह, पवन बिहारी, सुमित मिश्रा, कैप्टन भगत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel