25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली करेंट से मौत मामले में परिजनों को मिला चार-चार लाख का मुआवजा

बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभाग और तेलिया पूरा गांव के विद्युत करंट से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा बुधवार को मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया.

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभाग और तेलिया पूरा गांव के विद्युत करंट से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा बुधवार को मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया. सांसद गिरधारी यादव, विधायक निक्की हेंब्रम और सांगा पंचायत की मुखिया पूजा मुर्मू सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुमरभाग और तेलिया कुरा गांव में जाकर मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग से मिलने वाले चार-चार लाख रुपए का चेक दिया गया. जानकारी हो कि गांव से बारात जयपुर थाना क्षेत्र गयी थी, जहां से बारात वापस लौटने के क्रम में बस की छत पर बैठे बाराती 11000 केवीए की करेंट की चपेट में आ गए थे. घटना में कुमरभाग गांव निवासी अजब लाल सिंह का 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र संतोष कुमार सिंह,स्वर्गीय वासुदेव सिंह का 27 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार सिंह और तेलियाकुरा गांव निवासी तेवारी सिकदार का 34 वर्षीय पुत्र विजय सिकदार उर्फ विजय पहाड़िया की मौत हो गयी. घटना में दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी थी, जबकि दिलीप सिंह की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हुई थी. मंगलवार को तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. सारे सरकारी कागजातों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के आश्रितों को विद्युत विभाग के द्वारा मुआवजा दिया गया. दिलीप सिंह की पत्नी दिव्या अपने मायके चली गयी है, जिसकी वजह से उनके परिवार के दूसरे सदस्य को चेक नहीं दिया गया. पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिव्या के आने के बाद उनको आर्थिक लाभ दे दिया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार, सहायक अभियंता सर्वेश कुमार सिंह, आपदा प्रभारी साक्षी कुमारी के साथ-साथ विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार, पंकज सिंह भाजपा के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel