फुल्लीडुमर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी. मौजूद सदस्यों ने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर अध्यक्ष ने प्रखंड व अंचल सहित अन्य सभी कार्यालयों से बिचौलियों को दूर रखने एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात कही. कहा कि किसी भी सुरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही होगी. इसके अलावा प्रखंड परिसर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समिति सदस्यों के बैठने के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष अनुजानंद अनुज, सदस्य संजय मंडल, कुणाल भगत, संजय मांझी, मुस्लिम अंसारी, राजकुमारी देवी, विकास मंडल, संजय तांती, रजनीश कुमार सिंह, सोनी देवी, मेवा लाल यादव, रानी महकम कुमारी, नीतीश कुमार के अलावा बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह, बीइओ मनोज प्रभाकर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है