बौंसी. नगर व प्रखंड क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों के साथ-साथ मंदिरों और घरों में गणपति बप्पा की पूजा की गयी. बौंसी बाजार के दुमका रोड में युवा शक्ति संघ के द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कर भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. दुमका रोड सहित आसपास के इलाकों में लोगों के छतों पर भी रंगीन लाइट का गुंबज बनाया गया है. विद्वान पंडित के द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष गुड्डू भगत के साथ-साथ पार्षद नवनीत कुमार विनीत, समिति के अमित अग्रवाल, पवन बिहारी, निर्मल साह, अनिमेष भगत, सुमित मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी ओर शहरी और ग्रामीण इलाकों में घरों में भी लोगों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उन्हें लड्डू सहित विशेष प्रसाद चढ़ाने का काम किया. पूजा पंडालों में सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया. मालूम हो कि गणपति बप्पा के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. मोदक और प्रसाद बच्चों में विशेष रूप से बांटे जा रहे हैं. युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल पूजा को और भी बेहतर तरीके से मनाया जायेगा. देर शाम पंडाल समीप झारखण्ड के देवघर से आये पांच पंडितों की टीम द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. धूमन, कपूर, चंवर सहित कई विधियों से आरती की गई. इस दौरान भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे. दूसरी ओर कुड़रो गांव स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम किया गया. वैदिक रीति से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी. पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया. शाम में भजन संध्या के साथ-साथ आए हुए कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी गयी. कैरी गांव स्थित महादेव कैरी मंदिर में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी और भगवान गणेश की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी.
सुरक्षा के किये गये बेहतर इंतजाम
बौंसी इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व यातायात की विशेष व्यवस्था की गयी है. पूजा पंडाल सहित विभिन्न जगहों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. मालूम हो कि गणपति बप्पा का विसर्जन शुक्रवार की देर शाम को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

