पांचों विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर 10 से 38 हजार तक
विभांशु, बांका. जिले की सभी विधानसभा चुनाव के परिणाम में इस बार पुराने राजनीतिक समीकरण को ध्वस्त कर पांचों सीट पर एनडीए की निर्णायक व बड़ी जीत दर्ज हुई है. जबकि गत विस चुनाव में यहां चार पर एनडीए एवं मात्र एक सीट धोरैया में राजद का कब्जा था. इस बार के चुनाव में धोरैया सीट भी जदयू के खाते में चली गयी. इस बार के विस चुनाव परिणाम में सबसे बड़ी जीत बेलहर विधानसभा में 37 हजार 206 मतों का रहा है. जबकि सबसे कम कटोरिया विधानसभा में जीत का अंतर 10 हजार 986 मत दर्ज किया गया. बड़ी जीत में बेलहर में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव को 1 लाख 15 हजार 393 मत मिले, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी चाण्क्या प्रकाश रंजन को 78 हजार 187 मत प्राप्त हुआ. वहीं सबसे कम अंतराल की जीत कटोरिया विधानसभा में रही. यहां भाजपा प्रत्याशी पुरनलाल टुडू को 94 हजार 260 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हैम्ब्रम को 83 हजार 274 मत प्राप्त हुआ.2020 के चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के बीच थी कड़ी टक्कर
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रही थी. केवल बांका छोड़ अन्य सभी चार सीटों पर जीत हार का अंतर 10 हजार के कम रहा था. बेलहर और धोरैया विधानसभा में जीत-हार में वोटों का अंतर तीन हजार से भी कम रहा था. अमरपुर में जीत-हार का अंतर 3114 था. कटोरिया में करीब छह हजार वोटों से जीत-हार तय हुआ था. एक मात्र सीट बांका रही, जहां एनडीए गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की थी. यहां जीत-हार में 16 हजार का फासला रहा था.2020 के चुनाव में एनडीए चार, महागठबंधन एक सीट पर रहा था विजयी
जिले में पांच विधानसभा सीट हैं. आमतौर पर यहां का मुकाबला दोनों गठबंधनों के बीच रहा. पिछले चुनाव में एनडीए चार और महागठबंधन एक सीट पर विजयी रहा था. बांका सीट से भाजपा उम्मीदवार रामनारायण मंडल विजेता रहे थे, इन्होंने राजद के उम्मीदवार जावेद इकबाल अंसारी को 16828 मतों से पराजित किया था. अमरपुर सीट पर जदयू के उम्मीदवार जयंत राज विजयी रहे. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंद्र सिंह 3114 मतों से पराजित किया था. जबकि, तीसरे नंबर पर मृणाल शेखर 40308 मत मिले थे. बेलहर में भी राजद और जदयू के बीच कड़े संघर्ष देखे गये. जदयू के मनोज यादव 2473 मतों से राजद के रामदेव यादव को हराने में सफल रहे थे. धोरैया में भी कमोबेश जीत-हार का अनुपात ऐसा ही रहा. यहां राजद के भूदेव चौधरी ने जदयू के मनीष कुमार को 2687 वोट से पराजित किया था. हालांकि, कटोरिया में जीत हार का अंतर थोड़ा बड़ा रहा. यहां भाजपा की उम्मीदवार डाॅ. निक्की हेम्ब्रम ने राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को 6421 मतों के अंतर से पराजित किया था. –-2020 व 2025 का मतगणना परिणाम
अमरपुर विधानसभाप्रत्याशी का नाम – 2020 में मिले मत 2025 में मिले मतजयंत राज – 54308 – 103944जितेंद्र सिंह – 51194 – 70723जीत का अंतर – 3114 – 33221———————-बेलहर विधानसभा—-प्रत्याशी का नाम – 2020 में मिले मत 2025 में मिले मतमनेाज यादव – 73589 – 115393रामदेव यादव – 71116 चाणक्या प्रकाश रंजन- 78187जीत का अंतर – 2473 ————— 37206———————————–बांका विधानसभा——-प्रत्याशी का नाम – 2020 में मिले मत 2025 में मिले मतरामनारायण मंडल – 69762 – 95588डाॅ. जावेद इकबाल अंसारी- 52934 संजय कुमार- 71824जीत का अंतर – 16828 ————— 23764——————-धोरैया विधानसभा——प्रत्याशी का नाम – 2020 में मिले मत 2025 में मिले मतमनीष कुमार – 75959 113011भूदेव चौधरी – 78646 त्रिभुवन प्रसाद- 90585जीत का अंतर – 2687 —————– 22426——————————————–कटोरिया विधानसभा———-प्रत्याशी का नाम – 2020 में मिले मत 2025 में मिले मतडाॅ. निक्की हेम्ब्रम – 74785 पुरनलाल टुडू – 94260स्वीटी सीमा हेम्ब्रम – 68364 —————— 83274जीत का अंतर – 6421 ——————- 10986डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

