बौंसी. मंदार पर्वत पर अवस्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर की निर्माण प्रक्रिया जल्द आरंभ हो जायेगी. मालूम हो कि मंदिर निर्माण के लिए यहां पर बिहार के तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा शिलान्यास और पूजन का कार्यक्रम भी किया गया था. जानकारी देते सामाजिक कार्यकर्ता अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि श्रीराम कर्मभूमि न्यास के तत्वावधान में श्री मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ महादेव संस्थान द्वारा मंदार पर्वत पर अवस्थित इस मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति देने का समय आ गया है. बताया गया कि इसके निर्माण के लिए आज तेलंगाना के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसिद्ध वास्तुकार व तकनीकी विशेषज्ञ श्री वेंकट राव जी के नेतृत्व में एक विशेष टीम यहां पहुंचेगी. यह टीम मंदिर की संरचना, निर्माण प्रक्रिया व तकनीकी पहलुओं का अवलोकन एवं सर्वेक्षण करने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह भी वहां मौजूद रहेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही इस मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा भी करेंगे. मालूम हो कि मंदिर निर्माण के लिए सर्वेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर निर्माण समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी देवाशीष उर्फ निप्पु पांडे, राहुल डोकनियां सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है