15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा खगड़िया का शिक्षक गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर अनुसूचित में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को अमरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर अनुसूचित में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को अमरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत तेहाय गांव निवासी देव कुमार दीनबंधु के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर अनुसूचित में पदस्थापित था. मामले की पुष्टि करते हुए अनुसंधानकर्ता दारोगा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा उक्त शिक्षक के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने के आरोप में अमरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. जांच के क्रम में शिक्षक द्वारा जमा किया गया प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक कई वर्षों से विद्यालय में कार्यरत था और सरकारी वेतन का लाभ भी ले रहा था. निगरानी विभाग द्वारा प्रमाण पत्र का सत्यापन कराये जाने पर पूरी सच्चाई सामने आयी. फिलहाल, पुलिस आरोपित शिक्षक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि फर्जी प्रमाण पत्र किसने और कैसे उपलब्ध कराया. मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच जारी है. इस घटना ने शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हलचल मचा दी है. ग्रामीणों ने भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel