शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के किरणपुर गांव में छत पर जाने के क्रम में फिसल कर गिरने से इंटर की छात्रा जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा डब्लू मंडल का 17 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी हैं. इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बांया पैर टूट जाने की पुष्टि करते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार छात्रा अपने घर की छत पर जा रही थी. इसी दौरान फिसल कर वह गिर पड़ी. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

