लाभुकों को बिचौलियों से सावधान रहे लाभुक : बीडीओ बीडीओ ने आवास कर्मियों के साथ की बैठक धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेयर व सेल्फ सर्वे को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने सोमवार को आवास सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ ने इस संबंध में आवास कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि धोरैया प्रखंड अंतर्गत करीब 27 हजार लाभुकों का 20 पंचायतों के चेकर के माध्यम से सत्यापन किया जाना है. इसके लिए बीडीओ ने प्रशिक्षण देते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव, आवास सहायक, पीआरएस के माध्यम से सत्यापन का कार्य किया जाना है. बीडीओ ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही या अयोग्य लाभुकों का सही सत्यापन करने वाले चेकर पर कठोर कार्रवाई होगी. कहा कि 2 प्रतिशत लाभुकों का पुनः सत्यापन वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा, ऐसे में इसमें पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है. आवास ऐप 2.0 के माध्यम से सत्यापन का कार्य किया जाना है. बीडीओ ने लाभुकों से अपील किया है कि इसमें किसी प्रकार के बिचौलियों से बच कर रहना है और किसी प्रकार की अनियमितता होती है, तो तुरंत प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

