29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ने सुनाई राम व कृष्ण जन्म की कथा

प्रखंड के सैनचक पंचायत के परसा गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को कथा वाचक ओंकारेश्वर जी ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनायी.

धोरैया. प्रखंड के सैनचक पंचायत के परसा गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को कथा वाचक ओंकारेश्वर जी ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनायी. कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है. राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. यह भी बताया कि 84 लाख की योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है. जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ. जब कंस ने सारी मर्यादा तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है. भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है. वहीं गांव में चल रहे भागवत कथा सुनने पहुंचे कथा सुन भाव विभोर हो रहे थे. भागवत कथा को लेकर इलाके में भक्तिमय वातावरण का माहौल है. कथा को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष सियाराम सिंह कोषाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, सुदामा प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, विपिन भगत, शंकर दास, उमेश दास, सदानंद ठाकुर, श्याम प्रसाद सिंह, नवल किशोर ठाकुर एवं समस्त ग्रामीण वह बजरंग युवा कमेटी के सभी कार्यकर्ता कथा को सफल बनाने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें