पंजवारा. पंजवारा–भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया कचहरी विषहरी मंदिर के आगे सुबह करीब साढ़े 5 बजे विक्रमपुर मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बालू लदी एक टीपर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा इतना जोरदार था कि सड़क किनारे लगा बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं किनारे स्थित एक नारियल के पेड़ भी टूटकर गिर पड़े. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. गनीमत रही कि हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गये, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. हादसे की सूचना मिलते ही पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इधर वाहन मालिक को भी घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टीपर को सड़क से हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

