फोटो 29 बांका 65 अस्पताल में ईलाजरत जख्मी पति व उनकी पत्नी. अमरपुर. थाना क्षेत्र के तेतरिया किसनपुर गांव में शनिवार को बालू उठाव का पुलिस को सूचना देने के आरोप में बालू तस्करों ने पति-पत्नी को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी राकेश कुमार तथा उनकी पत्नी प्रीती कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक सौरभ सिंह के द्वारा किया गया. जबकि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह धान का बोझा लदी उनके चाचा कामदेव यादव की ट्रैक्टर खेतों में फंस गयी. चाचा के कहने पर वह खेत में फंसी ट्रैक्टर देखने गया था तभी गांव के ही मिथिलेश यादव, गुंजेश यादव, सौधी यादव, बल्ली यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनपर बालू लदी ट्रैक्टर की विडियो बनाकर वायरल करने व अवैध खनन के संबंध में पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उन्हें पीटकर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आयी तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं पीड़ित ने पुलिस को भी आवेदन देकर शिकायत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

