25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मालडा गांव से पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मालडा गांव से पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर गांव के ही अर्जुन मंडल के पुत्र संतोष कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, मालडा गांव में प्रतिबंध के बावजूद तस्कर पुलिस से चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को कई दिनों से मिल रही थी. सूचना पर पुलिस ने मालडा गांव में उक्त ठिकानों पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस ने शराब कहां से लाकर बिक्री किया जाता था और कौन-कौन शराब पीते हैं, इसकी भी जानकारी ली. इसके बाद गिरफ्तार संतोष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया. पुलिस के द्वारा इस प्रकार के छापेमारी से शराब कारोबारी में हड़कंम्प मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें