पंजवारा. राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के राजद पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बांका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसआइआर ड्राफ्ट लिस्ट में कटे हुए मतदाताओं के नाम दोबारा जुड़वाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही संगठन से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में पंचायत अध्यक्षों के अलावा कार्यकर्ता तुलसी दास, बबलू यादव, नुनु लाल यादव, मनीष कुमार यादव, त्रिभुवन दास, सदानंद यादव, बाल्मीकि कुमार यादव, अनिल प्रसाद यादव, राजीव दास, निरंजन कापरी, परवेज अंसारी, मो मेराज, मो नौशाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

