बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. जन्माष्टमी को लेकर रजौन बाजार, पुनसिया बाजार, बामदेव बाजार, नवादा बाजार, राजाबर मोड़ आदि जगहों पर लोगों की खूब चहल-पहल रही. बाजार श्री कृष्ण की मूर्ति तस्वीर के अलावे फल एवं सजावट दुकानों से पट गया था. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भी पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रजौन प्रखंड के खैरा गांव में भगवताचार्य पंडित फणीभूषण पाठक के सानिध्य में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर जन्माष्टमी को लेकर भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के बनगांव में मनोज कुमार के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस आयोजन मे डा. महेशानंद महाराज सहित अन्य कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. गोविंद गोकुल आयो रे आयो, लाला जन्म सुनी आई, जैसे बधाई गीत से श्रद्धालु रात भर आनंद सागर में डुबकी लगाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

