धोरैया. धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग पर आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के समीप मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पलटने से उस पर सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मुकुंद यादव (50 वर्ष) की भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सभी घायल रजौन प्रखंड के सांझा घुटिया गांव के निवासी हैं. वे पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिले में कबाड़ी का काम करते थे और मंगलवार शाम काम खत्म कर ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान विशनपुर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया, जहां मुकुंद यादव ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही धोरैया बीपीआरओ अनुपम अनुराग और डायल 112 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों की मदद में जुट गयी. मृतक की पहचान मुकुंद यादव के रूप में हुई है. वहीं अन्य घायलों में त्रिवेणी यादव (40), गुड्डू यादव (40), लालू यादव (36), अभदेश यादव, दीपक यादव और अशोक यादव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

