कटोरिया. एसडीएम राजकुमार ने शुक्रवार को कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की. इस क्रम में उन्होंने खाद्यान्न वितरण कार्य का जायजा लेते हुए कई उपभोक्ताओं से पूछताछ भी की. फिर स्टॉक के अलावा विभिन्न पंजियों की भी जांच की. एसडीएम ने कठौन पैक्स में संचालित पीडीएस दुकान की जांच की. फिर उदयपुरा स्थित पीडीएस दुकानदार मदन प्रसाद यादव व कठौन स्थित सत्यदेव गणेश की दुकानों की भी जांच की. इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय, कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

