36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कर्मियों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी, शहर में भ्रमण कर किया प्रदर्शन

सफाई कर्मियों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी, शहर में भ्रमण कर किया प्रदर्शन

बौंसी. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा आठवें दिन भी नगर की साफ-सफाई नहीं की गयी. सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से नगर पंचायत का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र गंदगी से भर चुका है. जगह-जगह रखे गये कूड़ेदान से गंदगी अब बाहर निकल कर सड़क पर बिखरने लगी है. जहां आवारा कुत्ते और मवेशी अपना चारा उसमें ढूंढ रहे हैं. अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मवेशियों के बीमार होने के साथ-साथ गंदगी से संक्रामक बीमारियां भी फैलने लगेगी. उधर सफाई कर्मियों को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का भी समर्थन मिल गया है. सोमवार को इंटक के बैनर तले सफाई कर्मियों ने बाजार के विभिन्न मार्गो में भ्रमण कर अपना विरोध-प्रदर्शन किया. सफाई कर्मी गौतम कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य का कहना है कि जब तक प्रताप सेवा संकल्प एजेंसी के प्रतिनिधि उन लोगों से संपर्क कर पुराने बकाये राशि का भुगतान नहीं करेंगे तब तक सफाई का कार्य किसी भी सूरत में आरंभ नहीं किया जायेगा. सोमवार को भी सफाई कर्मियों के द्वारा इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी को दी गयी. नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सामने नगर अध्यक्ष कोमल भारती, व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न पार्षद सहित अन्य के साथ मामले के समाधान के लिए बैठक की गयी. जिसमें बताया गया की 16 मजदूरों का अक्टूबर तक का रुपया बाकी है. वैसे मजदूरों को चिह्नित कर उन्हें जल्द रुपए देने की बात कही गयी. मालूम हो कि अपनी बकाया मानदेय राशि को लेकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल आरंभ की थी. हालांकि कुछ सफाई कर्मियों को बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. सफाई एजेंसी को हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद अब सफाई कर्मियों को संवेदक से मानदेय दिया जायेगा. ऐसे में सफाई कर्मियों को अब डर सताने लगा है कि संवेदक कहीं उनके मानदेय में कटौती न कर लें. इसी को लेकर शुरू दिन से सफाई कर्मी संवेदक को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुलाकर इस मामले में वार्ता करने पर अड़े हुए हैं.

सफाई कर्मी मजदूर संघ इंटक का हुआ गठन

नगर पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा सफाई कर्मी मजदूर संघ इंटक का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार मेहतर को अध्यक्ष, पंकज कुमार को कोषाध्यक्ष, गौतम मेहतर को उपाध्यक्ष बनाया गया. उपाध्यक्ष के लिए झूना देवी, महामंत्री प्रवीण हरिजन, सचिव का दायित्व दीपक कुमार को दिया गया. अन्य पदों सहित कार्यकारिणी के लिए पूनम देवी, रवि कुमार, विकास कुमार हरिजन, राजकुमार हरिजन, सोनी देवी, प्रियंका देवी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए.

सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक

नगर पंचायत क्षेत्र में जहां सफाई कर्मियों के हड़ताल से जगह-जगह गंदगी फैल गयी है वहीं अब नगर क्षेत्र में विकास सहित अन्य मुद्दे पर कार्य करने के लिए सोमवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कोमल भारती के द्वारा की गयी. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी सहित सशक्त स्थाई समिति के पार्षद गण मौजूद थे. बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जाहिर करते हुए अविलंब इस समस्या के समाधान करने की बात कही गयी. साथ ही गर्मी की दस्तक के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में जल संकट के निपटान के लिए स्टैंड पोस्ट निर्माण के लिए टेंडर निकालने का प्रस्ताव दिया गया. इसके अलावा जल जीवन हरियाली पर चर्चा करने के अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पर भी समीक्षा की गयी. सदस्यों के द्वारा नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि नगर पंचायत की व्यवस्था पुनः पटरी पर लौटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें