शंभुगंज.प्रखंड सभागार भवन में मुखिया संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया डॉ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख श्वेता देवी भी उपस्थित थी. बैठक में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया अंकित कुमार पर मछली व्यवसायी कैलाश मंडल हत्याकांड के मामले में उसके भाई पंकज मंडल के द्वारा आरोपी बनाये जाने की निंदा की गयी. मुखिया संघ के द्वारा बताया गया कि इस मामले में मुखिया निर्दोष हैं. उन्हें साजिश कर फंसाया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से डीएम व एसपी को इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपने और हत्याकांड के मामले में मुखिया पर लगाये गये आरोप की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. वहीं मुखिया संघ अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी मुखिया जिला पदाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से यही मांग करने जा रहे हैं कि इस हत्या कांड में जो भी दोषी हो उसे सजा दें और जो निर्दोष हो उसे बरी कर दिया जाएं. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह, काजल कुमारी, मुखिया विनय प्रसाद, कलानंद सिंह, जगरनाथ साह, मीनू सिंह, नेहा कुमारी, मीना कुमारी, लूसी कुमारी, सुभद्रा देवी, रेणु देवी, अनार देवी सहित कई मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है