19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खरीद के लिए सभी समितियों को 11-11 लाख की राशि का भुगतान

15 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ है. इसके लिए 144 समितियों का चयन किया गया है. बावजूद अबतक 33 समितियों ने ही खरीद शुरु की है.

सीसी के रूप में किया गया राशि का भुगतान

बांका. 15 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ है. इसके लिए 144 समितियों का चयन किया गया है. बावजूद अबतक 33 समितियों ने ही खरीद शुरु की है. धान खरीद में राशि की कमी आड़े न आए, इसके लिए सभी समितियों को 11-11 लाख की राशि सीसी के रूप में भुगतान कर दिया गया है. बहरहाल, जिले में धान तैयारी अभी जारी है. आधुनिक युग में बड़ी संख्या में अब खेतों में मशीनें भी नजर आने लगी है. मौजूदा खरीद की स्थिति देखें तो कुल 103 किसानों से 801 एमटी धान की खरीद कर ली गयी है. अभी जिला का लक्ष्य राज्य स्तर से निर्धारित नहीं है. विगत साल की भांति ही इस बार भी एक लाख 59 हजार एमटी को सांकेतिक लक्ष्य मानकर खरीद शुरु की गयी है. इन लक्ष्यों को सभी समितियों के बीच बांट दिया गया है. राज्य स्तर से भी इस साल का लक्ष्य निर्धारण जल्द ही किया जा सकता है. अमूमन सभी प्रखंडों में खरीद की रिपोर्ट आ रही है. बाराहाट में भी रविवार को दो एमटी धान की खरीद की गयी है. यहां अबतक रिपोर्ट शून्य आ रही थी. विभागीय जानकारी के अनुसार, धान खरीद के लिए 137 पैक्स, सात व्यापार मंडल सहित कुल 144 क्रय केंद्रों को अधिकृत किया गया है, जिसमें से अभी 33 समितियों में ही धान की खरीदारी शुरु किया गया है. इस संबंध में डीसीओ ने सभी बीसीओ को जल्द शेष समितियों को भी क्रियाशील करने के लिए निर्देशित किया है. सभी समितियों को सीसी के रूप में 11-11 लाख की राशि दी गयी है. आगे भी सीसी दी जायेगी, इसकी कमी नहीं होगी.

9784 किसानों ने किया आवेदन

धान क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए 9784 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसमें रैयत 6357 और गैर रैयत किसानों की संख्या 3427 है. इस बार पैक्स के लिए 8633 और व्यापार मंडल में धान देने के लिए 1151 किसानों ने आवेदन किया है.

सीएमआर के लिए 16 मिल निबंधित

डीसीओ मो जैनुल आबदीन अंसारी ने बताया कि सभी समितियों को क्रियाशील करने का निर्देश बीसीओ को दिया गया है. नौ हजार से अधिक किसानों ने धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया है. इस संख्या में भी वृद्धि के लिए प्रयास जारी है. सभी समितियों को 11-11 लाख की सीसी राशि दी गयी है. लक्ष्य का 20 प्रतिशत तत्काल देना है. अभी फिलहाल एक लाॅट खरीद के लिए यह राशि दी गयी है. आगे सीसी की कोई कमी नहीं होगी. 16 मिल निबंधित किया गया है, जिसमें आठ उसना, पांच अरवा व तीन प्राइवेट अरवा राइस मिल का निबंधन किया गया है. मिल का सत्यापन किया जा रहा है, जल्द ही मिल की भी टैगिंग पैक्सों से की जायेगी.

प्रखंडवार धान खरीद (एमटी में)

अमरपुर : 45बांका : 67 बाराहाट : 02बौंसी : 54बेलहर : 98चांदन : 61धोरैया : 08कटोरिया : 210फुल्लीडुमर : 16रजौन : 181शंभुगंज : 57

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel