शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में एक सुने घर का ताला तोड़कर चोरों ने गोदरेज में रखे एक लाख 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद गृह स्वामी अपने घर पहुंचे और थाने में घटना की शिकायत की. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज चुटिया गांव के मुन्ना मो. कुर्बान शेख मुर्गा का बिजनेस करता हैं. वह मुर्गा लाने के लिये जमुई गया हुआ था. इस दौरान उसके घर में रविवार की रात में घर के कोई भी सदस्य नहीं था. जब परिजन सोमवार को सुबह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था. परिजनों ने ही मुन्ना मोहम्मद कुर्बान शेख को घर में चोरी होने की जानकारी दी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

