पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों में चल रहे राजस्व सेवा महाअभियान के तहत बुधवार को नारायणपुर पंचायत के तपाडीह सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. दर्जनों रैयतों ने जमाबंदी सुधार, बंटवारा और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि यह शिविर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा और रैयत आवेदन देकर अपने समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. इस मौके पर 50 रैयतों ने भूमि से जुड़े मामलों के आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने आवेदन के समय पर निष्पादन का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

