पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज बांका. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के एक विधवा महिला के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर रांची ले जाकर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर गांव के ही बंटी कुमार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मेरा पति की पूर्व में मौत हो गया है. जिसके बाद मैं अपने पुत्र को साथ लेकर घर पर रहकर किसी तरह जीवन यापन करते है. इसी बीच आरोपी युवक ने मुझे नौकरी दिलाने व पुत्र को पढ़ाने के नाम पर रांची ले गया. जहां पुत्र को एक होटल में रखकर मुझे दूसरे जगह कमरे में ले जाकर कई दिनों तक मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब मैं इसका विरोध करते हुए नौकरी लगाने की बात करते हुए पुत्र के बारे में पूछा तो मुझे गत दिनों जयपुर में लाकर मुझे छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद जब युवक के परिजनों को घटना की जानकारी को लेकर घर पर बोलने के लिए गये तो युवक व अन्य परिजन मारपीट करने को उतारु हो गये. इसके बाद महिला थाना में युवक के विरुद्ध आवेदन दिया. वहीं महिला थानाध्यक्ष ज्योतिशना कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

