बांका. 2025 के विस चुनाव में बांका सीट पर पुन: भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने सातवीं बार जीत दर्ज की है. रामनारायण मंडल पहली बार यहां बीजेपी की ओर से 1990 में चुनाव लड़े थे और जीते थे. उसके बाद वे 2000, 2005, 2014, 2015 व 2020 में विधायक निर्वाचित हुए. 2014 से वे लगातार तीन बार जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. दो बार वह मंत्री पद भी संभाल चुके हैं, जिसमें मत्स्य एवं पशुपालन तथा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय शामिल है. 70 वर्ष की उम्र होने के बावजूद पार्टी ने पुराने चेहरे पर विश्वास जताया और जिसका परिणाम रहा कि वो सातवीं बार विधायक चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

