बांका. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गणेश पूजनोत्सव की धूम शुरु हो गयी. इस दौरान शहर के चांदन नदी तट स्थित भयहरण स्थान के समीप तारा मंदिर परिसर, बाबुटोला सहित अन्य मुहल्ला में पूजा समितियों की तरफ से गणपति देव की मूर्ति स्थापित किया गया है. जहां देर शाम भगवान गणेश की प्रतिमा की आंखों पर बंधे पट को ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बाद खोल दिया गया. इसके बाद पूजन-अर्चन का कार्य प्रारंभ हो गया. पूजन के दौरान गणपति बप्पा मोरया का जयघोष किये जाने से आसपास का वातावरण पूरी तरह से गणेशमय बना रहा. मालूम हो कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तरह भगवान गणेश की पूजा का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. संबंधित स्थानों पर गणेश जी की आरती एवं भक्ति गीत के साथ ही भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरया का जयघोष किया जा रहा है. जबकि स्थानीय बच्चे के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

