शंभूगंज. शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात व कीमती बर्तन समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदीम अख्तर की पत्नी अम्बरी नाज अपने घर पहुंची. वहां उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवरात, पीतल, तांबे के बर्तन समेत कीमती सामान चोरी हो गये हैं. घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. चोरी को लेकर गांव के ही दो लोगों पर शक जताया गया है. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी अपने घर में ताला लगाकर भागलपुर में रहते थे. वहीं से घर आते-जाते थे. चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

