18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

नगर पंचायत के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से आज प्रधानमंत्री लाइव संवाद के जरिए बातचीत करेंगे

बौंसी. नगर पंचायत के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से आज प्रधानमंत्री लाइव संवाद के जरिए बातचीत करेंगे. बौंसी बाजार स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि लाइव विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के अंतर्गत जिले के तीन विद्यालयों में एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कैरी, बौंसी और एसएनएस उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर, बाराहाट का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि लाइव स्ट्रीमिंग सत्र के दौरान देश भर के कोने-कोने से चयनित विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधे मुखातिब होंगे. लाइव स्ट्रीमिंग में छात्राओं से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य है कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करना. प्रधानमंत्री मुख्य रूप से चार थीमों आत्म निर्भर भारत, भोकल फॉर लोकल, स्वदेशी और समृद्ध भारत पर छात्र एवं छात्राओं के साथ सीधे जुड़कर वार्ता करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा शिक्षा एवं समग्र शिक्षा ) के दिशा-निर्देश के आलोक में एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. विद्यालय प्रभारी ने कहा है कि विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद द्वारा रॉवोटिक्स मॉडल का लाइव स्ट्रीमिंग में प्रधानमंत्री के सामने प्रदर्शन किया जायेगा. दिन में 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम होगा. इसको लेकर छात्राओं में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के विश्वजीत कुमार, निलेश कुमार, जनार्दन यादव और अंकित आनंद के द्वारा भी तकनीकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel