आरपत्थर-चिरैयामोड़ मार्ग पर मालबथान गांव के समीप हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर-चिरैयामोड़ मार्ग पर मालबथान गांव के समीप शनिवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में प्रदान संस्था के प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. जख्मी प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव राजेश परिडा (30वर्ष) पिता दिवाकर परिडा ग्राम कटक (उड़ीसा) को ग्रामीणों व संस्था कर्मियों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. जख्मी राजेश परिडा ने बताया कि वे बाइक द्वारा कटोरिया से जयपुर क्षेत्र जा रहे थे. मालबथान गांव के समीप सड़क किनारे बिखरे पत्थर से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

