शंभुगंज. पुलिस सप्ताह को लेकर शंभुगंज थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों सहित मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र-छात्रा द्वारा प्रभात फेरी निकली, जो शंभुगंज थाना परिसर से निकलकर शंभुगंज बाजार भ्रमण कर थाना पहुंचा और प्रभात फेरी का समापन किया गया. प्रभात फेरी में छात्रों द्वारा जो नशे को अपनायेगा, वो घर लौट कर नहीं आयेगा, नशे को दूर भगाना है, खुशहाली घर में लाना है, यदि सुख से चाहे तुम जीना, कभी भुलकर मद्म नहीं पीना सहित अन्य नारों को लगाते हुए आम जनों को मद्यनिषेध, नशा मुक्ति एवं अपराध को लेकर जागरूक किया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान, ग्रामीण पुलिस सहित छात्र – छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है