फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र की खेसर पंचायत के मेहतर टोला में विगत चार दिन पूर्व ट्रांसफॉर्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस ट्रांसफॉर्मर से लगभग 100 उपभोक्ताओं को बिजली के आपूर्ति होती थी. ग्रामीण उपभोक्ता बबलू भगत, अरुण शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, गणेश मेहतर, मनोहर मेहतर, संजय मेहतर, बबलू शर्मा, गोलू पाठक, धनंजय उपाध्याय व राजू शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि जले ट्रांसफॉर्मर के संबंध में विद्युत विभाग को जानकारी देने के बाद भी अब तक कोई सुधी नहीं ली गयी है. जबकि विभाग के नियामानुकुल जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने का प्रावधान है. लेकिन इस मामले में विभाग के द्वारा अब तक कोई पहल नहीं होने से पूरा गांव अंधेरे में जीने को विवश है. पीड़ित उपभोक्ताओं ने रविवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की. उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जब से 125 यूनिट बिजली फ्री की गयी है, तब से विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपभोक्ताओं के दर्द सुनाने को तैयार नहीं हैं. कई बार सूचना देने पर भी किसी प्राइवेट मिस्त्री के माध्यम से अपना काम निकालने के प्रयास में रहते हैं. जबकि कंपनी के द्वारा कई मानव बल रहते हुए भी मानव बल क्षेत्र में कभी भ्रमण नहीं करते हैं. जब कभी बिजली की आपूर्ति किसी कारण बस बाधित हो जाता है तो प्राइवेट मिस्त्री के माध्यम से राशि देते हुए विद्युत आपूर्ति करायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

