शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के पौकरी गांव स्थित बदुआ नदी पुल पर खुदिया गांव के युवक के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन लिया गया. साथ ही बाइक से चक्का सहित कीमती सामान खोलकर फेंक दिया. जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया गांव के रोहित कुमार पिता जयहिन्दर यादव अपने बाइक से शंभुगंज थाना क्षेत्र के लाखा गांव में अपने रिश्तेदार राजकुमार यादव के घर जा रहे थे. जहां पौकरी गांव स्थित बदुआ नदी पुल पर पूर्व से घात लगाये बैठे चार अज्ञात युवकों ने रोहित कुमार का बाइक रोककर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए बाइक छीन लिया. पीड़ित रोहित कुमार के द्वारा लिखित रूप से शिकायत करने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को बरामद कर लिया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है