शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से अपहृत युवती को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में एक ठिकाने पर छापेमारी कर बरामद कर लिया. जबकि आरोपी पुलिस आने की भनक लगते ही भागने में सफल हो गया. घटना के बाद अपहृत युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया गया, जहां से उसे बयान के लिए न्यायालय बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार, एक गांव से पिछले माह ही शादी की नीयत से युवती का अपहरण कर लिया था. घटना को अंजाम तब दिया जब युवती सिलाई-सीखने खेसर बाजार जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ही पूर्व से घात लगाये बैठे गांव के ही अमित कुमार सहित पांच लोगों ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया था. घटना के बाद पहले तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चलने पर पीड़ित परिजन ने थाना पहुंचकर असौता गांव के अमित कुमार, सुपर कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने अनुसंधान के क्रम में अपहृत युवती को बरामद कर लिया. जबकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि युवती के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

