शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करसोप गांव के दो अलग-अलग कांडों में फरार चल रहे दो आरोपी के घर पुलिस ने ढोल बजा बजाकर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि अब भी अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते है तो दोनों के घर की संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी. पुलिस ने बताया कि करसोप गांव के रंजीत यादव पिता महेंद्र यादव और मनोज यादव पिता जलधर यादव उर्फ जोहली यादव अलग-अलग कांड के आरोपी है, जो कि पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा है. जबकि पुलिस दोनो की गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. थाना के अनि सज्जाद ने बताया कि दोनों आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका दी गयी है. अगर अब भी दोनों आरोपी पुलिस के समक्ष या फिर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करती है तो दोनों के घर की संपत्ति को पुलिस कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी घर से फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है