17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया हत्याकांड के शेष अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

कटोरिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड में शेष बचे एक फरार अभियुक्त के घर पुलिस टीम ने इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की.

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड में शेष बचे एक फरार अभियुक्त के घर पुलिस टीम ने इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की. डुगडुगी व सारयन बजाते हुए फरार अभियुक्त शिवम राय के घर पर पहुुंची कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने अधिवक्ता हरेराम राय के पुत्र सह फरार अभियुक्त शिवम कुमार राय को कोर्ट या थाना में सरेंडर करने को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. झारखंड के देवघर में मानसिंही रोड पर हिंदी विद्यापीठ के निकट स्थित राय भवन में कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने बांका कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की है. शीघ्र ही कोर्ट या थाना में सरेंडर नहीं करने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे. जिसमें थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, रितेश कुमार सिंह व सअनि उपेंद्र तिवारी दल-बल के साथ शामिल थे. विदित हो कि गत 25 जुलाई 2024 को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित छपरहिया धर्मशाला के निकट धनबाद जिले के कांवरिया अशीत मंडल की मोबाइल लूट के दौरान विरोध करने पर धारदार चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. कांवरिया हत्याकांड को लेकर कटोरिया थाना में कांड संख्या 165-24 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उक्त मामले में एक अभियुक्त ने कटोरिया थाना में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. जबकि दो अन्य फरार अभियुक्त निवास यादव व गिरिधारी यादव के तेलंगवा गांव स्थित घर पर बांका कोर्ट के आदेश पर गत 19 सितंबर 2024 को डुगडुगी व सायरन बजाते हुए इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया की गयी थी. इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों अभियुक्तों ने बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कांवरिया हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्तों को देवघर स्थित अपने आवास पर संरक्षण देने वाला शिवम राय पुलिस गिरफ्त से अभी भी बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कडी में उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें