17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष हत्याकांड के फरार तीन आरोपियाें के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती

आयुष हत्याकांड के फरार तीन आरोपियाें के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी गांव निवासी नागा टोला में आयुष हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में अनि सुभाष मिश्रा, अनि सज्जाद, अनि पंकज राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों ने मंगलवार को फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर की संपत्ति को कुर्क कर लिया. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल जमुआ गांव के छात्र आयुष उर्फ किशन पिता पालन सिंह को पहले अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया था. 16 अक्टूबर 2024 को उसका शव मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुवे डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से आधे दर्जन अपराधियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि सिर्फ बचे अपराधियों में से कुछ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इस दौरान तीन आरोपी गुलनी नागा टोला गांव के अनंत सिंह पिता स्व. कार्तिक सिंह, अमरजीत कुमार पिता अनंत सिंह और साधना सिंह पति अनंत सिंह फरार चल रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद फिर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उसके घर की संपत्ति को कुर्ककर थाना ले आयी. विदित हो कि इसके पूर्व भी छात्र आयुष हत्याकांड के मामले में कई घरों में पुलिस कुर्की जब्ती करने की कार्रवाई कर चुकी हैं. मृतक छात्र के पिता ने बताया उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसे सख्त से सख्त सजा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel