फुल्लीडुमर. विहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में बीएसफ जवानों द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. थाना परिसर से फ्लैग मार्च फुल्लीडुमर बाजार होते हुए पड़ावचक, आमाटीकर, तेलिया, नगरडीह, कुमारपुर सहित अन्य गांवों का भ्रमण करते हुये पुन थाना परिसर पहुंचा. इस दौरान आमजनों से निर्भिक व शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान थानाध्यक्ष व सीओ के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

