बौंसी. बौंसी पुलिस ने शराब के मामले में फरार आरोपित को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि झारखंड के पौडयाहाट थाना क्षेत्र के लता दिकवानी गांव निवासी दिलीप दास के पुत्र रामू कुमार दास के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत किया गया था और आरोपी बौंसी थाना कांड संख्या 136 /23 और 22 /23 का वांछित अभियुक्त था. बताया जाता है कि आरोपी के विरुद्ध पोरैयाहाट थाना में लूट, अपहरण व हत्या का भी कांड अंकित है. जबकि पंजवारा थाना में भी शराब के मामले में इसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि आरोपी के पास से 1171 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई थी. इसके बाद बौंसी थाना में आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस इसको काफी अरसे से तलाश कर रही थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह एवं कांस्टेबल मौजूद थे. मालूम हो कि बौंसी थाना के दो कांड में यह वांछित चल रहा था. हालांकि इसके विरुद्ध अन्य थाना में भी शराब का कांड दर्ज होने की बात बताई जा रही है. इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है